Read Time5
Minute, 17 Second
नई दिल्ली: संसद के बाहर हुई धक्का-मुक्की में घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों के सिर में चोट आई है और ब्लड प्रेशर की समस्या भी है। यह घटना संसद में एनडीए और इंडिया गठबंधन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बाद हुई। बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।घायल सांसदों की कैसी है हालात?
आरएमएल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों सांसदों के सिर में चोट लगी है। राजपूत का ब्लड प्रेशर अभी भी ज्यादा है। वहीं सारंगी की उम्र ज्यादा है और धक्का-मुक्की में उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। इससे दिल का दौरा या स्ट्रोक भी आ सकता है। सारंगी पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं। डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं।
राजनाथ सिंह ने की मुलाकात
संसद में हंगामे के दौरान घायल हुए भाजपा सांसदों मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी से मिलने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आरएमएल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा, 'हमारे दो सांसद अस्पताल में हैं। उन्हें सिर में चोटें आईं हैं। दोनों की हालत इस समय स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि 2-3 दिन का समय अस्पताल में लग सकता है। लेकिन स्वस्थ लोकतंत्र में इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं 30-32 साल से संसद का सदस्य हूं लेकिन इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना कभी नहीं घटी। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है।'
'सारंगी की हालत ठीक नहीं'
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने भी आईसीयू में सारंगी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सारंगी की हालत ठीक नहीं होने के कारण वे उनसे ज्यादा बात नहीं कर पाए। वर्मा ने कहा, 'सारंगी ICU में हैं और उनका इलाज चल रहा है। मैं इस घटना से बहुत चिंतित हूं, और मुझे लगता है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र के मंदिर का अनादर किया है।'
घायल सांसदों की कैसी है हालात?
आरएमएल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों सांसदों के सिर में चोट लगी है। राजपूत का ब्लड प्रेशर अभी भी ज्यादा है। वहीं सारंगी की उम्र ज्यादा है और धक्का-मुक्की में उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। इससे दिल का दौरा या स्ट्रोक भी आ सकता है। सारंगी पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं। डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं।राजनाथ सिंह ने की मुलाकात
संसद में हंगामे के दौरान घायल हुए भाजपा सांसदों मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी से मिलने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आरएमएल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा, 'हमारे दो सांसद अस्पताल में हैं। उन्हें सिर में चोटें आईं हैं। दोनों की हालत इस समय स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि 2-3 दिन का समय अस्पताल में लग सकता है। लेकिन स्वस्थ लोकतंत्र में इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं 30-32 साल से संसद का सदस्य हूं लेकिन इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना कभी नहीं घटी। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है।''सारंगी की हालत ठीक नहीं'
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने भी आईसीयू में सारंगी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सारंगी की हालत ठीक नहीं होने के कारण वे उनसे ज्यादा बात नहीं कर पाए। वर्मा ने कहा, 'सारंगी ICU में हैं और उनका इलाज चल रहा है। मैं इस घटना से बहुत चिंतित हूं, और मुझे लगता है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र के मंदिर का अनादर किया है।''राहुल गांधी को मांफी मांगनी चाहिए'
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती घायल सांसद प्रताप सारंगी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'दोनों घायल सांसदों से मिलकर आया हूं। आज देश का लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। आज देश की संसद शर्मसार हुई है। इसके लिए एक व्यक्ति ज़िम्मेदार है- राहुल गांधी...वे अपने आप को क्या समझते हैं? यही संस्कार सीखे हैं? एक सांसद को धक्का देना, उन्हें गिराना...आपको इतना भी संस्कार नहीं है कि माफी मांग लें... राहुल गांधी को दोनों सांसदों से ही नहीं देश से भी माफी मांगनी चाहिए।'
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.